मुरादाबाद: मुरादाबाद की एक महिला पर उसके सिपाही पति ने घर में बंद कर मुंह पर कपड़ा बांध कर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। आरोप है कि पति ने महिला के पैरों की उंगलियों के नाखून खींचे, प्राइवेट पार्ट को गर्म लोहे की कीलों और पेचकस से जलाया। इतना ही नहीं पति ने महिला को शराब और बीयर पिलाकर बुरी तरह से पीटा। महिला को करंट तक लगाकर यातनाएं दी गईं। तार व डंडे की पिटाई से उसका हाथ टूट गया। महिला के शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं जो जलाया ना गया हो।
आरोपी के पिता और मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल पीड़िता एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के पिता और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी सिपाही फरार है। आरोपी सिपाही उन्नाव में तैनात है और पिता PAC में दारोगा हैं। पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता ने सुनाई पति के क्रूरता की कहानी
अस्पताल में भर्ती पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी को 3 साल हो गए है और उसके पति का नाम विकास है। विकास की ये दूसरी शादी है जो यूपी पुलिस में सिपाही है। महिला ने बताया कि मेरे पति ने मेरे साथ गलत काम किया। शरीर जलाया है और गर्म कीलें लगाई है। बीयर पिलाकर मुझे करंट लगाया। इतना ही नहीं मुझे कभी केबिल तो कभी तार से बहुत मारा। पिछले एक महीने से मुझे बहुत टॉर्चर कर रहे हैं। एक महीने से कभी डंडे से कभी केबिल से और मेरे मुंह को बांधकर कमरे में बंद करके फिर मारा जाता। मेरी छाती पर गर्म लोहे से जलाया गया है। पति ने ये सब अपने माता-पिता की जानकारी में किया है।
पीड़िता के बड़े भाई कुलदीप कुछ ठीक से बोल तो नहीं पाए लेकिन इतना कहना जरूर कहा कि मेरी बहन को ससुराल में बहुत मारा पीटा गया है। वहीं, पीड़िता के छोटे भाई अनुज का कहना है कि मेरी बहन के साथ बहुत ज्यादा अत्याचार हुआ है। ससुराल वालों ने इसको बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पति फरार है। उसे भी गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी विकास 2019 बैच का यूपी पुलिस का सिपाही है जो अभी उन्नाव मे तैनात है। जानकारी के अनुसार, अभी वो अवकाश पर है लेकिन उसमे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। हमने विभाग की तरफ से इसमें पत्राचार भी कर दिया है और सभी आवश्यक विधिक कार्रयवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- राजीव शर्मा, मुरादाबाद