Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: अखिलेश को अनिल राजभर ने दी नसीहत-पॉलिटिकल करियर बचाना है तो ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें

यूपी: अखिलेश को अनिल राजभर ने दी नसीहत-पॉलिटिकल करियर बचाना है तो ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें

योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को नसीहत दी है कि अपना राजनीतिक करियर बचाना चाहते हैं तो ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Mar 11, 2023 22:53 IST, Updated : Mar 11, 2023 22:53 IST
anil rajbhar comments on akhilesh yadav
Image Source : FILE PHOTO अखिलेश यादव पर अनिल राजभर का तंज

 

 बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को नसीहत भी दी और उनपपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यदि ‘‘बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व’’ बचाना है तो वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें व झूठ फरेब की राजनीति बंद करें। शनिवार को बलिया के चौकिया मोड़ पर आयोजित वृहद रोजगार मेले में आये श्रम एवं सेवायोजन मंत्री राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं। अगर उन्हें बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का आदर करना सीखें, झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें और ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करें।’’

इन्हें बस अपना परिवार ही दिखता है

राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में चार बार सत्ता में रही और निचले तबके के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। इससे साबित हो गया कि ये लोग आरक्षण और पिछड़े वर्ग के विरोधी हैं, उनको सिर्फ अपना परिवार व अपने लोग दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चार बार की सरकार के आंकड़े उठा कर देख लें, जनता जब सरकार से बाहर कर देती है तो उनको आरक्षण याद आने लगता है। हम (भाजपा) विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करते हैं, हम मुद्दे की बात करेंगे तो वे परिवार की बात करेंगे।’’

ओम प्रकाश राजभर मीडिया मनोरंजन का साधन हैं

श्रम मंत्री ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया के मनोरंजन के साधन भर हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 2017 से अब तक चौदह लाख से अधिक नौकरी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र, संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए दी है।

ये भी पढ़ें:

एडीआर की रिपोर्ट: बीजेपी सबसे धनवान पार्टी, लोगों ने दिल खोलकर दिया चंदा, जानिए कांग्रेस का हाल

महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल, बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को कह दिया 'दाऊद इब्राहिम-ओसामा बिन लादेन'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement