Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: इमर्जेंसी की आई कॉल और नाले में पलट गई यूपी पुलिस की गाड़ी, महिला कांस्टेबल की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल

UP: इमर्जेंसी की आई कॉल और नाले में पलट गई यूपी पुलिस की गाड़ी, महिला कांस्टेबल की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला कांस्टेबल बिजनौर की रहने वाली थी। इस हादसे की जांच की जा रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 06, 2024 11:56 IST, Updated : Dec 06, 2024 12:04 IST
हादसे का शिकार हुई पुलिस की गाड़ी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO हादसे का शिकार हुई पुलिस की गाड़ी

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। रामपुर में पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) नाले में पलट गई। इससे एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। गाड़ी में सवार तीन अन्य कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

गुरुवार रात की है ये घटना

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीआरवी एक इमरजेंसी कॉल में शामिल होने के लिए जा रही थी। तभी यह घटना गुरुवार देर रात पटवाई पुलिस स्टेशन के पास हुई। पीआरवी कमांडर कांस्टेबल आकाश दिवाकर, कांस्टेबल चालक सुमित पवार और महिला कांस्टेबल पिंकी और रुचि वाहन में सवार थे। पुलिस के अनुसार, बिजनौर जिले की मूल निवासी कांस्टेबल रुचि ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया है। 

दुर्घटना का शिकार हुई पुलिस की गाड़ी

रामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'पटवाई थाना क्षेत्र से हमारी पीआरवी (गाड़ी) एक इमरजेंसी कॉल मिलने के बाद घटनास्थल पर जा रही थी। तभी गाड़ी दुर्घटना का शिकार होकर नाले में पलट गई। दुखद रूप से एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई, और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में किया गया रेफर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरू में उनका जिला अस्पताल में इलाज किया गया। बाद में उन्हें मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें आगे के इलाज और जांच के लिए भेजा जा रहा है।

बिजनौर की रहने वाली थी मृतक कांस्टेबल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे के बाद आवश्यक कार्रवाई तुरंत की गई। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत देखभाल प्रदान की गई। श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और आगे की जांच जारी है। मृतक महिला कांस्टेबल बिजनौर की रहने वाली थी।'

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement