Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटी के साथ ऑटो में बैठी टीचर से दरोगा ने की छेड़छाड़, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

बेटी के साथ ऑटो में बैठी टीचर से दरोगा ने की छेड़छाड़, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा रामकवल यादव पर आरोप है कि उसने ऑटो में सवार शिक्षिका के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार किया। घटना की जानकारी होने के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 21, 2024 6:58 IST, Updated : Sep 21, 2024 7:16 IST
Teacher Molested, Police Inspector Molests Teacher, Molestation
Image Source : X.COM/PRATAPGARHPOL ASP(W) संजय राय।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की लालगंज थाना कोतवाली पुलिस ने एक शिक्षिका द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में एक दरोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने दरोगा पर ऑटो में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं, मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया कि बीजेपी शासित राज्यों में महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी, जब पुलिसवाले ही महिलाओं के जान और सम्मान के दुश्मन हों।

‘दरोगा राम केवल ने की छेड़खानी’

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शुक्रवार को बताया कि अंतू की रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल की 30 साल की शिक्षिका ने आरोप लगाया कि गुरुवार को वह अपनी बेटी के साथ यहां शहर से ऑटो से लालगंज जा रही थीं, तभी ऑटो पर सवार नशे में धुत दरोगा रामकवल यादव ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ASP ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।

‘नवाबगंज में तैनात था रामकवल’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामकवल यादव थाना नवाबगंज में तैनात था। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। ASP ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार नें आरोपी सब-इंस्पेक्टर रामकवल को सस्पेंड कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। इस बीच उप्र कांग्रेस के सोशल मीडिया मंच ‘X’ के आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया कि ‘प्रतापगढ़ में एक दरोगा जी ने चलती ऑटो में महिला से छेड़खानी करनी शुरू कर दी। महिला के साथ उस वक्त उसकी बेटी भी मौजूद थी।’

‘महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी जब…’

कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ‘महिला ने आपत्ति दर्ज की तो दरोगा जी धमकी देते हुए अपना परिचय बताए कि मैं दरोगा हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी।’ इसी पोस्ट में सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने तंज किया ‘भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी, जब वर्दी की ओट लेकर बैठे भेड़िए ही इन्हें नोंचने की फिराक में बैठे रहते हैं।’ पोस्ट में कहा गया ‘जहां पुलिसवाले ही महिलाओं के जान और सम्मान के दुश्मन हों, वहाँ अपराधियों से महिलाएं कैसे बचेंगी?’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement