Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सौरभ हत्याकांड के हिमाचल से जुड़े तार, मुस्कान-साहिल ने मेरठ से बुक की थी 44 हजार रुपये में टैक्सी

सौरभ हत्याकांड के हिमाचल से जुड़े तार, मुस्कान-साहिल ने मेरठ से बुक की थी 44 हजार रुपये में टैक्सी

मेरठ पुलिस सौरभ हत्याकांड की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है। पुलिस ड्रग्स एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान और साहिल ड्रग्स का सेवन करने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Mangal Yadav Published : Mar 21, 2025 16:24 IST, Updated : Mar 21, 2025 16:45 IST
साहिल के साथ मुस्कान
Image Source : INDIA TV साहिल के साथ मुस्कान

मेरठः सौरभ हत्याकांड में ड्रग्स एंगल पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। ड्रग्स एंगल के तार हिमाचल प्रदेश से जुड़ रहे हैं। मेरठ पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला, मनाली और कसौली घूमने गए थे। दोनों ने मेरठ से 44000 रुपये में टैक्सी बुक किया था। साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह साल 2020-21 तक ड्रग्स का सेवन करता था और मुस्कान शराब पीने की आदी थी।

ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है पुलिस

मेरठ पुलिस को शक है की सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद कसौली ड्रग्स का सेवन करने के लिए मुस्कान और साहिल पहुंचे थे। मेरठ पुलिस की कुछ टीमें कल शिमला-मनाली जाएंगी जहां वह ड्रग्स एंगल पर जांच करेंगी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे 

यूपी के मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। कातिल पत्नी मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार किये थे। मुस्कान ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए सौरभ के दिल में चाकू घोंपा था। यह वारदात ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में हुई थी। 

चार मार्च को किया था मर्डर

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

 मुस्कान 2023 से बना रही थी सौरभ की हत्या की योजना 

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी। सिंह ने कहा, ‘‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement