Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दाखिल होगी चार्जशीट, यहां जानें 10 प्वाइंट्स में सबकुछ

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दाखिल होगी चार्जशीट, यहां जानें 10 प्वाइंट्स में सबकुछ

उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस आज चार्जशीट फाइल करने वाली है। इस मामले में यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के पूरे परिवार को आरोपी बनाया है व शूटरों को भी आरोपी बनाया गया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Avinash Rai Published : May 26, 2023 10:04 IST, Updated : May 26, 2023 11:15 IST
UP Police filed Charge sheet in Umesh Pal murder case today know everything in 10 points
Image Source : FILE PHOTO अतीक अहमद

प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या दिन दहाड़े कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत कई शूटर्स को आरोपी बनाया गया था। अब उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस मुख्य चार्जशीट फाइल करने वाली है। इस चार्जशीट में अतीक अहमद और उसके परिवार को आरोपी बनाया गया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने व हत्या के लिए संसाधन मुहैया कराने का आरोप लगा है। इस चार्जशीट में खान शौकत हनीफ, आयशा नूरी का नाम भी शामिल है।

UP Police filed Charge sheet in Umesh Pal murder case today know everything in 10 points

Image Source : FILE PHOTO
अतीक अहमद और उसका वकील

उमेश पाल हत्याकांड चार्जशीट की अहम बातें

  • उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दाखिल की जाएगी चार्जशीट।
  • चार्जशीट में मुख्य रूप से अतीक अहमद और उसके परिवार को आरोपी बनाया गया है।
  • शाइस्ता परवीन पर हत्या की साजिश में शामिल होने और हत्या में प्रयुक्त सभी संसाधनों की व्यवस्था करने का आरोप है।
  • अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भी आरोपी बनाया गया है।
  • अशरफ पर हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है।

UP Police filed Charge sheet in Umesh Pal murder case today know everything in 10 points

Image Source : FILE PHOTO
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन

  • असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर उस्मान उर्फ विजय चौधरी पर भी अरबाज पर हत्या करने का आरोप है।
  • खान शौकत हनीफ पर हत्यारों को सूचना देने व धन मुहैया कराने का आरोप है।
  • आयशा नूरी और डॉक्टर अल्ताफ पर हत्यारों को पनाह देने, साक्ष्य छुपाने और फरार होने में सहायता देने का आरोप है।
  • शाइस्ता परवीन और अली पर हत्या के समय प्रयुक्त साजो-समान की व्यवस्था करने का आरोप है।

UP Police filed Charge sheet in Umesh Pal murder case today know everything in 10 points

Image Source : FILE PHOTO
अतीक अहमद और अली

उमेश पाल हत्याकांड संबंधित अहम तारीखें

  • 24 फरवरी- उमेश पाल की हत्या
  • 25 फरवरी- उमेश की पत्नी ने की FIR
  • 27 फरवरी- अरबाज का एनकाउंटर
  • 6 मार्च- उस्मान का एनकाउंटर
  • 13 अप्रैल- असद-गुलाम का एनकाउंटर
  • 15 अप्रैल- अतीक और अशरफ की हत्या
  • 26 मई- चार्जशीट दाखिल होगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement