उत्तर प्रदेश में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा शुक्रवार (23 अगस्त) से शुरू हो रही है। यहां लगभग 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई हैं। यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक कुल पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को राज्य के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोप के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अब इसे दोबारा आयोजित किया जा रहा है।
परीक्षार्थियों के लिए सरकार ने किए ये इंतजाम
- राज्य परिवहन निगम की सभी कैटेगरी की बसों में अभ्यर्थियों को फ्री में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 200 बसों को रिजर्व में रखा गया है। इन बसों में फ्री यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड परिचालक को दिखाने होंगे। 21 अगस्त की रात 12 बजे से यह बस सेवा शुरू कर दी गई है, जो 22, 23, 24, 25 व 26 अगस्त तक चलती रहेगी। फिर दूसरे चरण में यह सेवा 28 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होगी जो एक सितंबर तक चलेगी।
- रेलवे ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ट्रेन नंबर 01809 झांसी से बांदा और ट्रेन नंबर 01810 बांदा से झांसी 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01815 झांसी से मानिकपुर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 22441 चित्रकूट से कानपुर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01813 झांसी से कानपुर और ट्रेन नंबर 01814 कानपुर से झांसी 23,24,25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज से झांसी 23,24,25,30 और 31 अगस्त को चलाई जाएगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं।
- उम्मीदवारों को किसी भी समस्या में सहायता के लिए एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), पुलिस, नागरिक सुरक्षा, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भी तैनात किए गए हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटे जाएंगे। ऐसे में सभी प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश न करें।
- नियम के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से कम से कम आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।
- 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए गए थे। इस बार परीक्षा से तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में समय पर एडमिट कार्ड लेना न भूलें। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
किसके लिए कितनी सीट
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों की भर्ती होगी। वे प्रदेश की सड़कों पर उतरकर शोहदों का सही इलाज करेंगी। इस भर्ती के जरिए कुल 60,244 पद भरे जाएंगे। इनमें ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, एससी के लिए 12650, एसटी के लिए 1204 और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 16264 पद आरक्षित हैं। 24,102 पद अनारित हैं।
यह भी पढ़ें-
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने कैसे जाएं फ्री, सरकार ने कौन-से किए हैं खास इंतजाम