Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस ने दिखाई दरियादिली, एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की कराई धूमधाम से शादी, दिए ढेर सारे तोहफे

यूपी पुलिस ने दिखाई दरियादिली, एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की कराई धूमधाम से शादी, दिए ढेर सारे तोहफे

यूपी की जालौन पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की शादी धूमधाम से करवाई है और उसमें टीवी, फ्रिज, बाइक समेत तमाम सामान उपहार में दिया है। पुलिस ने बारात का भी स्वागत किया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 04, 2024 8:31 IST, Updated : Mar 04, 2024 8:34 IST
UP Police
Image Source : INDIA TV यूपी पुलिस ने दिखाई दरियादिली

जालौन: यूपी के जालौन में पुलिस की एक नई छवि सामने आई है। पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी कराई है और उसे शादी में ढेर सारे तोहफे भी दिए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर सभी लोग यूपी पुलिस की इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

जालौन में बीते साल पुलिस ने एक अपराधी एनकाउंटर किया था। लेकिन अब पुलिस ने उसी अपराधी की बेटी की शादी में काफी मदद की है। पुलिस ने बारात की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने विवाह स्थल पर बारात का जमकर स्वागत किया। इसके बाद बेटी के ऊपर तोहफों की बारिश कर दी।

शादी में पुलिस ने बेटी को हर वह सामान उपहार में दिया, जो पिता अपनी बेटी को विदा करते समय देता है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पिछले साल मई महीने में सिपाही भेदजीत की हत्या में शामिल आरोपी रमेश को एनकाउंर में मार गिराया गया था।

एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसकी बेटी शिवानी भी विवाह योग्य थी। जिसके बाद जालौन पुलिस ने उसकी शादी का बीड़ा उठाया। 2 मार्च को शिवानी का विवाह हुआ और उरई के ही जानकी पैलेस उत्सवग्रह में उसकी बारात आई। 

जालौन पुलिस ने धूमधाम के साथ बारात का स्वागत किया। पुलिस ने बेटी को उपहार में टीवी, फ्रिज, बाइक समेत हर वह सामान दिया जो आम तौर पर पिता अपनी बेटी को देते हैं। (जालौन से वरुण द्विवेदी की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: 

यूपी: गाजियाबाद में 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, उपद्रवी भीड़ ने पुलिस पर की थी पत्थरबाजी

नफे सिंह राठी हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement