मुरादाबाद: यूपी के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा इस दिशा में आगे बढ़ गई कि एक पति और पत्नी के बीच तलाक हो गया। दरअसल महिला इस बात का समर्थन कर रही थी कि संभल हिंसा फैलाने वाले दंगाइयों और पत्थरबाजों पर पुलिस द्वारा जो लाठीचार्ज की कार्रवाई हुई, वह बिल्कुल सही है। महिला की इस बात से उसका पति आगबबूला हो गया और उसने तीन तलाक दे दिया। अब इस मामले में महिला ने मुरादाबाद के एसएसपी से शिकायत की है। मामले में मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
संभल हिंसा ने एक महिला और उसके पति के बीच तलाक करा दिया। इसकी वजह महिला द्वारा संभल हिंसा के दौरान पत्थर चलाने वालों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का समर्थन करना बताया जा रहा है। पत्नी की इस बात से गुस्साए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे डाला।
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत मुरादाबाद एसएसपी से की है। पुलिस का भी कहना है कि महिला संभल बवाल से संबंधित वीडियो देख रही थी। पति द्वारा मना करने पर भी जब पत्नी ने वीडियो देखना बंद नहीं किया तो उसने तीन तलाक दे दिया।
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र की रहने वाली महिला के अनुसार महिला का पहले पति से 2021 में तलाक हो चुका है और उसने मोहल्ले के ही युवक से शादी कर ली थी। युवक महिला को लेकर गुरुग्राम रहने लगा था लेकिन दोनों के बीच झगड़ा रहने लगा।
पीड़िता के अनुसार, उसके और पति के बीच संभल हिंसा को लेकर बात चल रही थी। तब पति ने महिला को मामूली बात पर तीन तलाक दे दिया। महिला ने कहा था कि संभल में बलवा करने और पत्थर फेंकने वालों पर लाठी चार्ज सही किया गया। ये बात सुनते ही पति आग बबूला हो गया और उसने उसे तीन तलाक दे दिया।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला संभल की घटना से संबंधित वीडियो मोबाइल में देख रही थी। पति ने वीडियो देखने से मना किया लेकिन उसने वीडियो देखना बंद नहीं किया। उसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने तीन तलाक के अलावा भी आरोप लगाए हैं। उस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। (इनपुट: राजीव शर्मा)