Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: अनोखे कार चोरी गैंग का भंडाफोड़, सिर्फ चुराते थे इस कंपनी की ये कार, 2 चोर गिरफ्तार, 6 कारें बरामद

यूपी: अनोखे कार चोरी गैंग का भंडाफोड़, सिर्फ चुराते थे इस कंपनी की ये कार, 2 चोर गिरफ्तार, 6 कारें बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे कार चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है जो अपनी मनपसंद कंपनी का एक खास मॉडल की चोरी किया करता था।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 02, 2024 22:13 IST, Updated : Dec 02, 2024 22:15 IST
Moradabad- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 2 कार चोर गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

मुरादाबाद: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई कार चोरी गैंग सिर्फ एक कंपनी विशेष का एक मॉडल ही चुराता हो। लेकिन मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे ही कार चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है और 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर सिर्फ सुजुकी कंपनी की ब्रेजा कार ही चुराया करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 कारें भी बरामद की हैं।

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद पुलिस को पिछले कई दिनों से चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं ने परेशान कर रखा था। लेकिन पुलिस ने कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर जो खुलासा किया वो खासा दिलचस्प है। ये कार चोर गिरोह केवल सुजुकी कंपनी की ब्रेजा कार को ही चुराया करते हैं। 

ये लोग हरिद्वार, मेरठ और बुलंदशहर से ब्रेजा कार चुराने मुरादाबाद आए और अलग अलग इलाकों से कई कारें चुराकर ले गए। जब ये चोर पुलिस के हत्थे चढ़े तो पुलिस ने इनके पास से कुल छह कारें बरामद की हैं। जिनमें चार न्यू ब्रांड इनकी मन पसंद ब्रेजा कारें हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

मुरादाबाद के कई थाना क्षेत्रों से कार चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान किया तो पुलिस ने अपना जाल बिछाकर दो कार चोरों को पकड़ लिया। पकड़ा गया राजू हरिद्वार का है और सरताज मेरठ का रहने वाला है। गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह सुजुकी की ब्रेजा कार ही चुराते हैं और इनके पास से छह कारें बरामद हुई हैं। गिरोह का सदस्य और बुलंदशहर का शातिर अनिल और रिंकू फरार हैं। इसके अलावा हरिद्वार का आशु भी फरार है। पुलिस की टीमें तीनों की तलाश में हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के पकड़े गए राजू और सरताज ने बताया कि इनकी पहली पसंद ब्रेजा है। ये लोग चुराकर उसके इंजन और चेसेज नंबर को बदलते थे, जिससे कहीं पकड़े ना जाएं और इससे निकले इंजन और चेसेज को कहीं और लगा देते थे और पेपर तैयार करके पूर्वोत्तर राज्य में भेजा करते थे। इनके पास से औजार और कुछ पेपर भी मिले हैं। ये बहुत बड़ा गैंग है। इसमें अभी कई मेंबर हैं, उन्हें भी बहुत जल्दी पकड़ेंगे। इस मामले में एसपी सिटी मुरादाबाद रणविजय सिंह का बयान भी सामने आया है। (इनपुट: राजीव शर्मा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement