Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: संभल के SP केके बिश्नोई ने जमकर किया डांस, सिर पर गिलास रखकर Animal मूवी के स्टेप किए फॉलो

VIDEO: संभल के SP केके बिश्नोई ने जमकर किया डांस, सिर पर गिलास रखकर Animal मूवी के स्टेप किए फॉलो

होली के मौके पर संभल के एसपी केके बिश्नोई अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने सिर पर गिलास रखकर खूब डांस किया और Animal मूवी के डांस स्टेप फॉलो किए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 16, 2025 14:14 IST, Updated : Mar 17, 2025 8:03 IST
 Sambhal SP KK Bishnoi
Image Source : INDIA TV संभल के एसपी केके बिश्नोई ने किया डांस

संभल: होली के मौके पर यूपी के संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) केके बिश्नोई ने पूरे उत्साह के साथ त्यौहार मनाया। उन्होंने बॉलीवुड की एनिमल मूवी में बॉबी देओल द्वारा JAMAL KUDU गाने पर किए गए डांस स्टेप को फॉलो किया और सिर पर गिलास रखकर खूब नाचे।

होली के इस उत्सव में अन्य पुलिसकर्मी भी झूमते हुए नजर आए। एसपी बिश्नोई का यह डांस सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि पुलिस और प्रशासन की होली इसलिए बाद में सेलिब्रेट की जा रही है क्योंकि होली वाले दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में व्यस्त थे।

डीएम और CO अनुज चौधरी ने भी होली पर किया डांस

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और CO अनुज चौधरी ने भी होली उत्सव के दौरान जमकर डांस किया। उनका भी वीडियो सामने आया है। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी का होली को लेकर एक बयान भी खूब चर्चा में आया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और विपक्ष ने उन्हें घेरा था।

हालांकि संभल में शांति के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया और कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था और हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर अधिकारियों की पैनी नजर थी। इतनी मेहनत करने के बाद अब अधिकारी अपनी होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। (इनपुट: संभल से रोहित व्यास)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement