Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: आगरा में घायल शख्स पर पेशाब की और सिर पर मारी लात, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

यूपी: आगरा में घायल शख्स पर पेशाब की और सिर पर मारी लात, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

यूपी के आगरा में एक शख्स के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। ये शख्स घायल हालत में सड़क पर पड़ा था, इसी दौरान कुछ युवक आते हैं और उसके ऊपर पेशाब कर देते हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 25, 2023 6:49 IST, Updated : Jul 25, 2023 6:49 IST
Agra News
Image Source : REPRESENTATIVE PIC आगरा में पुलिस अलर्ट

आगरा: सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर घायल और बेहोश पड़ा है और दूसरा युवक उस पर पेशाब कर रहा है। तीस सेकेंड के इस वीडियो में युवक इस व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहा है। वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए सुना जा सकता है। 

पुलिस हुई अलर्ट, आरोपी को किया गिरफ्तार

वीडियो के तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है। पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।’’ 

ट्विटर पर एक वीडियो बयान में राय ने कहा कि वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। राय ने कहा, ‘‘जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बाद में पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है।’’ 

आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। राय ने कहा, ‘‘हम वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच कर रहे हैं। गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

आप सांसद संजय सिंह को निलंबित करने के बाद बोले उपराष्ट्रपति, 'कभी-कभी यह जरूरी हो जाता है'

11 अगस्त को अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम, शिंदे की हो जाएगी छुट्टी, फडणवीस बोले-हद है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement