Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मुस्लिम लड़की ने प्यार की खातिर किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे, पुलिस से मांगी सुरक्षा

यूपी: मुस्लिम लड़की ने प्यार की खातिर किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे, पुलिस से मांगी सुरक्षा

मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 07, 2024 23:40 IST, Updated : Dec 07, 2024 23:40 IST
Bareilly- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर की शादी

बरेली: यूपी के बरेली से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्रेम की खातिर अपना मजहब छोड़ दिया और हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज से  7 फेरे लिए हैं। हालांकि इस लड़की ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग भी की है।

क्या है पूरा मामला?

मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर हिंदू रीतिरिवाज से सात फेरे लिए हैं। फरजाना ने मजहब का बंधन तोड़कर मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की है। बरेली के देवरनियां थाना इलाके की एक लड़की ने प्यार की खातिर अपना घर परिवार और मजहब छोड़ दिया। उसने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए अपना नाम और धर्म भी बदल दिया। मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर प्यार करने वाले युवक के साथ मंदिर मे शादी कर ली।

बताया जा रहा है कि बरेली के देवरनियां कस्बा मुडिया जागीर की रहने वाली युवती फरजाना ने अपने धर्म को छोड़कर अपने प्रेमी करन से शादी कर ली। दोनों की उम्र करीब तेइस साल बताई जा रही है। युवती अपने घर पर ही जरी जरदोजी का काम करती थी। पास में ही रहने वाला उसका प्रेमी करन रुद्रपुर की एक फैक्टरी में काम करता है। 

युवती फरजाना दो साल पहले युवक करन के संपर्क में आई, और दोनों में पहले दोस्ती हुई, और फोन पर दोनों की बातें होने लगीं। इसके बाद उनका प्यार परवान पर चढ़ गया। 

बताया जा रहा है कि फरजाना की शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे थे,  इससे परेशान होकर वह शुक्रवार को अपना घर छोड़कर प्रेमी करन के घर चली आई और मंदिर में शनिवार सुबह दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान युवक करन के परिवार वाले मौजूद रहे। वहीं मुस्लिम युवती फरजाना ने अपना नाम यामिनी रख लिया और शादी करके वह बहुत खुश है। उसने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है। (इनपुट- बरेली से विकास साहनी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement