Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Municipal Election 2023 Live: यूपी के 38 जिलों में हुई वोटिंग, जानें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

UP Municipal Election 2023 Live: यूपी के 38 जिलों में हुई वोटिंग, जानें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 11, 2023 7:21 IST, Updated : May 12, 2023 18:07 IST
up nikay chunav
Image Source : PTI यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।

UP Municipal Election 2023 LIVE: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हुई। दूसरे चरण में अयोध्या, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, कानपुर, कन्नौज, आज़मगढ़,बाराबंकी, अमेठी और बलिया समेत कुल 38 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की थी।

UP Municipal Election 2023 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 8:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    फर्रुखाबाद :मतदान को लेकर बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक

    फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका के डीपीबीपी मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की खबरें हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मतदान केंद्र से भीड़ को दौड़ा दिया। 50 से ज्यादा युवक मतदान केंद्र के बाहर जमा थे। 

  • 8:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बागपत में 65.77 प्रतिशत मतदान

    बड़ौत: 60 प्रतिशत मतदान
    बागपत: 61.63 प्रतिशत मतदान
    खेकड़ा: 63.98 प्रतिशत मतदान
    दोघट: 71.99 प्रतिशत मतदान
    टीकरी: 62 प्रतिशत मतदान
    अमीनगर सराय: 82.58 प्रतिशत मतदान
    टटीरी: 64.24 प्रतिशत मतदान
    रटौल: 62.76 प्रतिशत मतदान
    छपरौली: 62.79 प्रतिशत मतदान

  • 8:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गाजियाबाद में कुल मतदान 45.52 प्रतिशत हुआ

    यूपी शहरी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद में कुल मतदान 45.52 प्रतिशत हुआ

  • 4:30 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तीन बजे तक विभिन्न जनपदों में मतदान का प्रतिशत

    1. कन्नौज में 3 बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान
    2. फर्रुखाबाद  तीन बजे तक कुल मतदान - 44.05%
    3. कासगंज जनपद में 3 बजे तक 49.60 प्रतिशत मतदान
    4. बस्ती में 3 बजे तक 42.21% मतदान
    5. पिलीभीत में 50.48 प्रतिशत मतदान
    6. चित्रकूट में 45.71 प्रतिशत मतदान
    7. गाजियाबाद  में 3 बजे तक 34.69% मतदान
    8. बागपत में 3 बजे तक 53.96% मतदान ।
    9. मऊ में 3 बजे तक 49.70 प्रतिशत मतदान
    10. सोनभद्र में 60.19 प्रतिशत मतदान
    11. मिर्ज़ापुर में 3:00 बजे तक  40.35% मतदान
    12. बुलंदशहर में 3.00 बजे तक 52.27 प्रतिशत मतदान
  • 2:50 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी

    यूपी निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत भी सामने आ गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में 44.14  फीसदी मतदान हुआ है, सबसे कम कानपुर नगर में 23.51 फीसदी मतदान हुआ है।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गौतम बुद्ध नगर में 1 बजे तक 42.44% वोटिंग

    गौतम बुद्ध नगर में निकाय चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 42.44% वोटिंग हुई।
    दादरी- 34.13%
    दनकौर- 40%
    बिलासपुर- 46.20%
    जेवर- 46.7%
    जहांगीरपुर- 45.2%

  • 1:42 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अमेठी में दोपहर एक बजे तक 37.35% वोटिंग

    अमेठी में निकाय चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 37.35% वोटिंग हुई।
    नगर पालिका परिषद
    गौरीगंज- 38.78%
    जायस- 36.58%
    अमेठी- 32.18%
    मु. खाना- 44.86%

  • 1:34 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कहां, कितने प्रतिशत हुआ मतदान?

    नगर निकाय चुनाव में अम्बेडकर नगर में 1 बजे तक 38.69%, कानपुर में 23 % और बुलंदशहर में 41.54 फीसदी मतदान हुआ।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अलीगढ़ में 1 बजे तक 29.03% वोटिंग

    निकाय चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक वोटिंग-
    बाँदा नगर पालिका- 28 ℅
    अतर्रा नगर पालिका-37.60 ℅
    मटौंध नगर पंचायत -36.01 ℅
    बिसंडा नगर पंचायत -36.65 ℅
    नरैनी नगर पंचायत -℅
    बबेरू नगर पंचायत -℅
    ओरन नगर पंचायत - 48.51℅

  • 12:12 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोट डालते समय बुजुर्ग महिला की मौत

    फर्रुखाबाद में वोट डालते समय बुजुर्ग महिला को हार्ट अटैक आ गया। पीड़ित तुरंत सीएचसी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर महिला वोट डालने गई थी।

  • 12:09 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कानपुर में व्यापारी से लाखों की लूट के बाद हत्या

  • 11:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोट डालने जा रही महिला को बस ने मारी टक्कर, मौत

    ग्रेडर नोएडा में वोट डालने जा रही है एक महिला को एक रोडवेज के बस में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को जब अस्पताल पहुंचाया गया, तो वहां उसकी मौत हो गई है।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कानपुर में DM ने किया मतदान केंद्रों की सुरक्षा का निरीक्षण

    कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। DM विशाख जी अय्यर ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया, "मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती है। मेरा लोगों से अनुरोध है कि आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।"

  • 11:03 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    फर्जी मतदान के मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में

  • 11:00 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सपा का आरोप- सत्तापक्ष के लोग करा रहे फर्जी मतदान

  • 10:18 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सुबह 9 बजे तक बागपत में सबसे ज्यादा 13.81% वोटिंग

    निकाय चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक वोटिंग- 
    मेरठ- 9.8%
    हापुड़- 12.28%
    गाजियाबाद- 4.27%
    गौतम बुद्ध नगर- 11.22%
    बागपत- 13.81%
    बुलंदशहर- 12.36%
    बदायूं- 11.36%
    शाहजहांपुर- 9.4%
    बरेली-9%

     

  • 9:43 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गौतम बुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक 11.22% वोटिंग

    यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक 11.22% वोट पड़े।
    नगर पालिका परिषद
    दादरी- 10.3%
    दनकौर- 11.7%
    बिलासपुर-14.2%
    जेवर- 09.2%
    जहांगीरपुर- 10.7%

  • 9:27 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    BJP सांसद पर कन्नौज में अभद्र व्यवहार का आरोप

  • 9:25 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अयोध्या के बूथ संख्या 200 की EVM बंद

    अयोध्या के हनुमत संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 200 और 203 पर अभी भी ईवीएम बंद है जबकि मतदान शुरू हुए 2 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है।

  • 8:28 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने आई थी महिलाएं

    कासगंज में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने आईं महिलाओं को वोट डालने से रोक दिया है। यहां नवाब तरौरा बूथ पर ये मामला सामने आया है।

  • 7:26 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट

    यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रताप एनक्लेव स्थित पोलिंग बूथ पर अपना पहला वोट डाला। इस दौरान वहां व्यवस्था को लेकर कार्मिकों से मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

    यूपी में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य के 38 जिलों में शाम सात बजे तक वोटिंग होगी।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    CM योगी ने की बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, ''उ.प्र. नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!''

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail