UP Municipal Election 2023 LIVE: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हुई। दूसरे चरण में अयोध्या, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, कानपुर, कन्नौज, आज़मगढ़,बाराबंकी, अमेठी और बलिया समेत कुल 38 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की थी।