UP Municipal Election 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुरादाबाद और सहारनपुर समेत कई स्थानों पर पुलिस और प्रशासन पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शााम पांच बजे तक औसतन 45.96 फीसद मतदान हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक लखनऊ में 35.42, वाराणसी में 38.89 और प्रयागराज में 30. 32 फीसद वोट पड़े हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश के मुरादाबाद और सहारनपुर जिलों में कई स्थानों पर मतदान में धांधली, मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने और पहचान पत्रों की जांच करने के नाम पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।