कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर नगर निगम की बैठक में मेयर इतना भड़क गईं कि उन्होंने फाइल फेंक दी और अधिकारी की जमकर क्लास लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेयर प्रमिला पांडे फाइल फेंकते हुए नजर आ रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर नगर निगम में नाला सफाई में लापरवाही को लेकर मेयर ने नाराजगी जताई। इस दौरान जोन 3 अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने जब मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर गुस्सा हो गईं और फाइल फेंक दी और अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि अभियंता मौके पर नहीं जाते हैं।
दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आगामी मानसून के पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान शहर की नाली, नाला और सीवर सफाई की समीक्षा बैठक की। जिसमें मेयर ने शहर के चारों जोन के जोनल अधिकारी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नाली, नाला और सीवर से सिल्ट हटवाने और सिल्ट को सड़क से हटवाने की बात पूछी।
इस पर जोन चार के एक्स ई एन नानक चंद्र ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर दिए। इससे मेयर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिल्ट सफाई की फाइल एक्स ई एन के मुंह पर फेंक दी और उनको फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने पर जमकर फटकार लगाई। इस मौके का वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है। (इनपुट: ज्ञानेंद्र शुक्ला)