Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चप्पल से पिटवा कर पंचायत ने आरोपी को छोड़ा, वायरल की थीं लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें

चप्पल से पिटवा कर पंचायत ने आरोपी को छोड़ा, वायरल की थीं लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें

बताया जा रहा है कि पंचायत ने ‘युवक के भविष्य’ को देखते हुए सुलह करवा दी थी लेकिन लड़की की मां ने शर्त रखी थी कि वह आरोपी को चप्पल से पीटे बिना उसे माफी नहीं देगी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 25, 2024 8:22 IST
UP Panchayat, UP Police, UP Panchayat freed Man- India TV Hindi
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बरेली: उत्तर प्रदेश के के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत ने एक युवती की तस्वीर एडिट करके उसे वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को चप्पलों से पीटे जाने की सजा देकर मामले का निपटारा कर दिया। बहरहाल, बरेली के पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लड़की की मां ने आरोपी को चप्पल से पीटने की शर्त रखी थी।

परिजन ने की थी पंचायत में शिकायत

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि युवक ने चोरी किए गए मोबाइल फोन से युवती की तस्वीर एडिट की थी। इसके बाद उसने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसके बाद वे वायरल हो गईं। सूत्रों ने बताया कि युवती के परिजन ने पंचायत में इसकी शिकायत की जिसने युवक को चप्पलों से पीटने का फैसला सुनाते हुए मामले का निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत के फैसले के बाद पीड़िता की मां ने युवक को चप्पलों से पीटा। पंचायत का कहना था कि यदि यह मामला पुलिस में गया तो युवक का भविष्य चौपट हो जाएगा, इसलिए आरोपी को चप्पलों से पीटकर मामले का निपटा दिया गया।

एक ही गांव के हैं आरोपी और पीड़िता

बरेली के नवाबगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने मंगलवार को बताया कि उनके ब्लॉक के हरदुआ गांव में यह घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि युवक ने गांव की ही एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं थीं जो कि एडिट की हुई थीं। गंगवार ने कहा कि पंचायत में युवक के भविष्य को देखते हुए राजीनामा कर दिया गया था, लेकिन लड़की की मां ने शर्त रखी थी कि जब तक वह युवक को चप्पल से नहीं पीटेगी तब तक वह उसे माफ नहीं करेगी। इसके बाद लड़की की मां ने युवक को चप्पलों से पीटा था। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement