Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: बरेली में बड़ा हादसा, दिल्ली से आ रही यात्री बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

यूपी: बरेली में बड़ा हादसा, दिल्ली से आ रही यात्री बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

यूपी के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक शख्स की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यात्री बस के फ्लाईओवर से नीचे गिरने की वजह से ये हादसा हुआ है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 20, 2024 10:39 IST, Updated : May 20, 2024 10:46 IST
Bareilly
Image Source : INDIA TV फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस

बरेली: यूपी के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ के रूप में हुई है। 

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। घटना के बाद डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। ये घटना फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एनएच 24 के बलिया फ्लाईओवर की है।

घायलों के नाम आए सामने

  • अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
  • धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
  • अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
  • आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
  • मो0 ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
  • अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली । 
  • सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
  • साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
  • अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता , रायबरेली । 
  • हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली । 

रेफर किए गए पीड़ितों के नाम

  • अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
  • गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
  • सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
  • शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।  
  • सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
  • अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

(इनपुट: अनूप मिश्रा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement