शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर है। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस दौरान कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। ये सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आए थे। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास की है।
मुआवजे का ऐलान
इस घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा घायलों का निशुल्क इलाज भी करवाया जाएगा। मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस मामले में सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें पहुंच गई हैं।
सीएम ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का फौरन इलाज करवाया जाए। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।
जिला प्रशासन के अधिकारी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद एडीजी प्रेमचंद मीणा, आईजी डॉ राकेश मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से बातचीत के बाद अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में कोई खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (शाहजहांपुर से अंकित जौहर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
पुलिस से काउंटर सवाल कर रहा है माफिया अतीक, 'वो मोबाइल कहां है जिससे मैं जेल से बात करता था'