Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'सबसे कम दिल्ली जाता हूं, तो मंथरा का काम न करें', मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा कुछ ऐसा कहा कि हंस पड़े CM योगी

'सबसे कम दिल्ली जाता हूं, तो मंथरा का काम न करें', मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा कुछ ऐसा कहा कि हंस पड़े CM योगी

खाद की कालाबाजारी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस यूपी में प्रोटेस्ट कर रही है और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। लखनऊ में कांग्रेस के प्रोटेस्ट को देखते हुए यूपी विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 18, 2024 11:40 IST, Updated : Dec 18, 2024 14:56 IST
कांग्रेस के प्रदर्शन...
Image Source : INDIA TV कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले सुरक्षा सख्त

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है जिसके बाद विधानसभा भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही यूपी कांग्रेस के दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा तक ना पहुंच पाएं। दरअसल, खाद की कालाबाजारी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस यूपी में प्रोटेस्ट कर रही है और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। लखनऊ में कांग्रेस के प्रोटेस्ट को देखते हुए यूपी विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय समेत चार दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया गया है। लखनऊ में धारा 163 लागू कर दी गई है। यूपी कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स तैनात है।

UP Vidhan Sabha Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अविनाश पांडे, अजय राय पुलिस हिरासत में

    कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

     

  • 2:26 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मंथरा का काम न करें- मंत्री एके शर्मा

    यूपी विधानसभा सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह और बिजली मंत्री एके शर्मा के बीच दिलचस्प जुबानी जंग देखने को मिली, जब सपा विधायक ने उन्हें बिजली और मीटर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। इसके जवाब में एके शर्मा ने कहा कि वो उनके और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच में मंथरा वाला काम न करें, क्योंकि वो दिल्ली सबसे कम जाने वाले नेता है और जो भी करते हैं मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से करते हैं। एके शर्मा जब सपा सदन में ये बयान दे रहे ते उनके आगे बैठे सीएम योगी भी मुस्कुरा रहे थे।

  • 1:44 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ली चुटकी

    यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा में फूट हो चुकी है। संभल मामले में भी दो धाराओं में सपा और कांग्रेस बंटे नजर आ रहे हैं। मौर्य ने बुधवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पत्रकारों से कहा कि सपा कह रही है कि लोकसभा चुनाव में जीत उनके कारण मिली है। वहीं कांग्रेस का कहना वह उनके कारण जीते हैं। दोनों अपने अपने महत्व को दर्शाना चाहते हैं।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पुलिस बेरिकेड्स पर चढ़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता

    योगी सरकार की कानून व्‍यवस्‍था के विरोध में कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बावजूद कांग्रेसी नेता बेरिकेड्स पर चढ़ गए। कार्यकर्ता अपने हाथ में बैनर और पोस्‍टर लिए हुए हैं। इनमें सरकार विरोधी स्‍लोगन लिखे हुए हैं। कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे

     कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने तथा उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करने के बावजूद हजारों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं तथा 12:15 बजे घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इसका नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे।"

  • 11:44 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दो दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस

    यूपी पुलिस ने घेराव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है। कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं, जिससे यूपी की राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है।

     

  • 11:43 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    लखनऊ में बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात

    लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मी चौकस हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हमें नजरबंद किया गया- कांग्रेस नेता

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने करने वाला है। इस बीच औरैया जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया है। आरोप है कि औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जबकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है।

     

  • 11:42 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्‍ट

    कांग्रेस के लखनऊ प्रदर्शन में जा रहे कई कांग्रेस नेताओं को नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इसी तरह सुल्‍तानपुर और वाराणसी से भी लखनऊ आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement