उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है जिसके बाद विधानसभा भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही यूपी कांग्रेस के दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा तक ना पहुंच पाएं। दरअसल, खाद की कालाबाजारी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस यूपी में प्रोटेस्ट कर रही है और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। लखनऊ में कांग्रेस के प्रोटेस्ट को देखते हुए यूपी विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत चार दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया गया है। लखनऊ में धारा 163 लागू कर दी गई है। यूपी कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स तैनात है।