Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: 'यूं ही नहीं नंबर वन है यूपी, सबसे बड़ा रोबोटिक प्लांट, सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन बना रहा'-बोले सीएम योगी

VIDEO: 'यूं ही नहीं नंबर वन है यूपी, सबसे बड़ा रोबोटिक प्लांट, सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन बना रहा'-बोले सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह साल पूरे करने पर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि अब यह राज्य माफिया राज्य नहीं, महोत्सव राज्य बन गया है। यह नंबर वन प्रदेश बनने जा रहा है।

Edited By: Kajal Kumari
Updated on: March 25, 2023 19:06 IST
CM yogi adityanath statement- India TV Hindi
Image Source : TWITTER सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है। योगी ने कहा कि छह साल के शासन के पूरा होने  के दौरान आधारभूत ढांचा को मजबूत किया गया और उस गलत धारणा को अब यूपी ने तोड़ दिया है कि यहां ‘हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा’ होता है, अपराध होता है। योगी ने कहा कि ''छह वर्ष में उत्तर प्रदेश अब माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है।''  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी देश का सबसे बड़ा हाईटेक राज्य बन जाएगा। पीएम योगी के मार्गदर्शन में यूपी नित नई ऊंचाईयां छू रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन बनाने वाला राज्य है। देश का सबसे बड़ा रोबोटिक प्लांट उत्तर प्रदेश के अंदर स्थापित हो रहा है...

योगी ने क्या कहा-देखें वीडियो

पीएम मोदी ने की थी योगी की जमकर तारीफ

योगी ने कहा,  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी की एक सभा में अपने संबोधन में कहा था, ''उत्तर प्रदेश आज विकास के हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। कल 25 मार्च को योगी जी की दूसरी पारी का एक वर्ष पूरा हो रहा है। योगी जी ने लगातार सबसे ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है।''

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “छह वर्ष में तीन वर्ष वैश्विक महामारी से लड़ते व्यतीत हुए और उसी में से हमने राह भी निकालीं और उत्तर प्रदेश ने अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हो सकता, वह आज प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नंबर एक बन गया है।” सीएम ने कहा कि “छह वर्ष में जो परिवर्तन हुआ वह परिवर्तन नये उत्तर प्रदेश की गाथा को सबके सामने रखता है। ये छह वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार और सरकार की स्थिरता भाजपा ने परस्पर समन्वय व संवाद से प्राप्त की है।'’

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पहले जाति, मजहब, भ्रष्टाचार व परिवारवाद के नाम पर राजनीति हुआ करती थी, लेकिन आज राज्य पूरी तरह से बदल चुका है।” मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके बारे में सोच थी कि वहां तो परिवारवाद है, वहां तो भ्रष्टाचार है, वहां हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता है।' उन्होंने दावा किया, 'छह वर्ष में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ और अपने आधारभूत ढांचे को मजबूत किया।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

आज एक करोड़ से अधिक निराश्रित महिलाओं, वृद्धावस्था पेंशन पाने वाली महिलाओं, दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपये मासिक पेंशन उत्तर प्रदेश प्रदान कर रहा है।

यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां तमाम अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि बिटिया का विवाह कैसे करेंगे, उसे कैसे पढ़ाएंगे। आज 14 लाख बेटियां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हुईं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सवा दो लाख बेटियों का विवाह संपन्न हुआ।

स्वत: रोजगार के लिए एमएसएमई में हुए कार्य दिखाई दे रहे हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान हस्तशिल्पियों को नई पहचान दिला रहा है। हम दो करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना सके।

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां 20 लाख युवाओं को हमने इससे लाभान्वित किया है।

यूपी में 64 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा किया गया। पुलिस सुधार के लिए प्रयास किये गये।

उत्तर प्रदेश में सात पुलिस आयुक्तालय बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में हर तहसील स्तर पर दमकल केंद्र स्थापना किए गए हैं।

एसडीआरएफ की स्थापना के लिए तीन बटालियन का गठन हुआ। पीएसी की 54 बटालियन का पुनर्गठन हुआ। महिला कार्मिक की संख्या 10 हजार से 40 हजार तक बढ़ाई गई।

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान अपने युवाओं के बारे में एक बेहतरीन सोच को आगे बढ़ाने वाले राज्‍य के रूप में हो रही है, जहां सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता तथा निजी क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं हैं। 

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी प्रकरण पर बोले असम की सीएम, 'अगर माफ़ी मांग लेते राहुल तो मामला वहीं खत्म हो जाता, वे अपने अहंकार का परिणाम भुगत रहे'

कर्नाटक के दावणगेरे में गरजे पीएम मोदी, कहा - 'राज्य में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement