Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: वाराणसी में SDM ने सरकारी वाहन के अंदर ही लगा दिया कोर्ट, सुनवाई देखकर दंग रह गए वकील, देखें VIDEO

यूपी: वाराणसी में SDM ने सरकारी वाहन के अंदर ही लगा दिया कोर्ट, सुनवाई देखकर दंग रह गए वकील, देखें VIDEO

वाराणसी के राजातालाब तहसील से हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। एसडीएम ने सरकारी वाहन में कोर्ट लगाया है, जिसे देखकर वकील भी हैरान रह गए।

Reported By : Ashwini Tripathi Written By : Rituraj Tripathi Published : Dec 24, 2024 22:34 IST, Updated : Dec 24, 2024 22:34 IST
Varanasi
Image Source : INDIA TV वाराणसी

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां एसडीएम ने एक सरकारी वाहन के अंदर ही कोर्ट लगा दिया और सुनवाई भी की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला वाराणसी के राजातालाब तहसील का है।

क्या है पूरा मामला?

एसडीएम ने सरकारी वाहन में कोर्ट लगाया तो ये मामला चर्चा का विषय बन गया। राजातालाब तहसील परिसर में गाड़ी के अंदर बैठकर एसडीएम ने सुनवाई की। कार की खिड़की के बाहर से पेशकार ने सुनवाई के लिए वादी और प्रतिवादियों के नाम पुकारे। तहसीलदार ने करीब एक घंटे तक कार से ही सुनवाई की। 

ट्रेनी आईएएस का कोर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अधिवक्ताओं के विरोध की वजह से नाराज होकर सरकारी कार में लगाया कोर्ट लगाया गया है। ट्रेनी आईएएस आश्रित शाकमुरी का विरोध करने वाले अधिवक्ता भी ये देखकर हैरान हो गए।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि अगर अधिकारी काम करना चाहे तो विषम परिस्थितयों में भी कर सकता है। ये वीडियो उसका जीता जागता सबूत है। हालांकि कई लोग इसकी अलोचना करते हुए भी दिखे और उन्होंने कहा कि ये पावर दिखाने के लिए किया गया। हालांकि एक बड़ा तबका अधिकारी की हिम्मत की दाद दे रहा है और लोगों का कहना है कि सही काम करने के लिए इस तरह के निडर फैसले लेने पड़ते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement