Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: प्रयागराज से बड़ी खबर, गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदला, CM योगी ने दिया था आदेश

यूपी: प्रयागराज से बड़ी खबर, गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदला, CM योगी ने दिया था आदेश

यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। CM योगी के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 01, 2024 17:42 IST, Updated : Dec 01, 2024 17:42 IST
CM YOGI
Image Source : PTI सीएम योगी

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। रसूलाबाद घाट का नाम अब बदलकर चंद्रशेखर आजाद घाट होगा। सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने ये फैसला लिया है।

हफ्तेभर में लग जाएगा नया शिलापट्ट

इस बारे में हफ्ते भर में औपचारिक आदेश जारी कर वहां नया शिलापट्ट लगा दिया जाएगा। रसूलाबाद घाट गंगा नदी के तट पर स्थित है। इस घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी दाह संस्कार किया गया था। 

प्रयागराज नगर निगम ने इसकी कवायद 1991 में ही शुरू कर दी थी। 1991 में नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित कर दिया था। हालांकि 33 साल पहले प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अभी तक इस पर औपचारिक तौर पर आदेश जारी नहीं हो सका था।

सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज दौरे पर थे। अपने इस दौरे पर वह नगर निगम भी गए थे। नगर निगम में कई पार्षदों ने उनके सामने इस मुद्दे को उठाया था। सीएम योगी ने इस बारे में मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को उचित फैसला लेने को कहा था। नगर निगम ने अब रसूलाबाद घाट का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर करने का फैसला ले लिया है।

महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी

इससे पहले खबर आई थी कि 13 जनवरी 2025 से शुरु होने जा रहे महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। यूपी सरकार ने देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। इसके लिए यूपी सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और आमंत्रण देंगे। सीएम योगी ने शुक्रवार शाम को लोक भवन में बुलाई गई मंत्रियों की एक बैठक में यह फैसला लिया था।

बैठक के बाद राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया, “यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के मंत्री देश के सभी राज्यों में जाएंगे और वहां के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुम्भ में आने का न्यौता देंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष के नेताओं से भी संपर्क किया जाएगा, तो मंत्री ने कहा, “ क्यों नहीं, हम विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत सभी से मिलेंगे और उन्हें आमंत्रित करेंगे।” 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement