Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: सुल्तानपुर में भीषण हादसा, गाड़ी और डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, सामने आया डीएम का बयान

यूपी: सुल्तानपुर में भीषण हादसा, गाड़ी और डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, सामने आया डीएम का बयान

यूपी के सुल्तानपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले को लेकर डीएम का बयान भी सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 12, 2023 18:48 IST, Updated : Mar 12, 2023 18:52 IST
Sultanpur Accident
Image Source : ANI सुल्तानपुर में भीषण हादसा

लखनऊ: यूपी के सुल्तानपुर में भीषण हादसा हुआ है। एक गाड़ी और डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग अपने गृह राज्य बिहार की तरफ जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। जिस हाईवे पर ये हादसा हुआ, वहां सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से डंपर भी मौजूद था। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस मामले में डीएम जसजीत कौर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'यह लोग अपने गृह राज्य बिहार जा रहे थे। मौके पर सब की मृत्यु हो गई। हाईवे पर सड़क निर्माण के कार्य के चलते डंपर हाईवे पर था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रहे हैं।'

ये भी पढ़ें- 

फिल्म एक्ट्रेस नगमा हुईं सायबर फ्रॉड का शिकार, शातिर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल और खाते से उड़ा दिए रुपए

मध्य प्रदेश: 'दारू पीना हो तो अपने घर पर लेकर जाएं', CM शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्यों कहा?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement