Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में एक साथ 74 हिस्ट्रीशीटर ने छोड़ी अपराध की दुनिया, हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे थाने, कहा- हम कसम खाते हैं...

UP में एक साथ 74 हिस्ट्रीशीटर ने छोड़ी अपराध की दुनिया, हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे थाने, कहा- हम कसम खाते हैं...

उत्तर प्रदेश के हरदोई के अतरौली थाने में 74 हिस्ट्रीशीटर अपने हाथों में तख्ती लेकर थाना पहुंचे। इन हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी के सामने अपराध की दुनिया को अलविदा कहने की कसम खाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: December 26, 2023 11:06 IST
एक साथ 74 अपराधियों ने छोड़ा अपराध का रास्ता- India TV Hindi
एक साथ 74 अपराधियों ने छोड़ा अपराध का रास्ता

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस का खौफ हावी हो रहा है। प्रदेश के हरदोई के अतरौली थाने में 74 हिस्ट्रीशीटर ने अपराध का रास्ता छोड़ दिया है। ये अपने हाथों में तख्ती लेकर थाना पहुंचे। इन हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे। 

अपराध रोकने में करेंगे मदद

यहीं नहीं, इन्होंने अपराध नहीं करने की कसम खाने के साथ ही ये भी कसम खाई कि इनके आस-पास के इलाके में कोई अपराध होता है, तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे और क्राइम रोकने में पुलिस की मदद करेंगे। दरअसल, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते 74 हिस्ट्रीशीटर अतरौली थाने पहुंचे और अपराध नहीं करने की कसम खाई।

38 हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित पाए गए

तस्वीरें जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके थाना इंचार्ज की ओर से इलाके के समस्त हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलाया गया था। उनमें से 74 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और 10 जेल में पाए गए। लगभग 38 हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित पाए गए, जिसमें उपस्थित हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि वह अपराध एवं अपराधियों से दूर रहे और बीट में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वह इन पर नजर रखें, ताकि कोई अपराध ना होने पाए।

- राम श्रीवास्तव की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement