लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एकबार फिर बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने 11 आईपीएस पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया कर दिया है। शुक्रवार देर रात आई जानकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी शलभ माथुर को DIG मुरादाबाद से हटाकर DIG अलीगढ़ बनाया गया है। इसके साथ ही के. मुनिराज को DIG मुरादाबाद बनाया गया है। वहीं सरकार ने राजकरण नैयर को अयोध्या का नया एसएसपी बनाया है। इसके साथ ही अशोक कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है। विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाया गया है।
पिछले दिनों 8 आईपीएस अधिकारियों के हुए थे तबादले
बता दें कि पिछले दिनों भी सरकार ने 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती की है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को प्रयागराज का डीसीपी बनाकर भेजा गया है। इसी के साथ लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नए डीआईजी की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय में रवि शंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती मिली है।
नोएडा कमिश्नरेट में भी हुई नई तैनाती
इसके साथ ही कमिश्नरेट नोएडा में भी तबादला किया गया है। यहां सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है।