Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर सरकार की कार्रवाई, एफआई टावर पहुंचा बाबा का बुल्डोजर

मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर सरकार की कार्रवाई, एफआई टावर पहुंचा बाबा का बुल्डोजर

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर एक्शन अब भी जारी है। इसी कड़ी में आज मुख्तार के करीबी बिल्डर पर एक्शन लिया गया। इसके तहत एफआई टावर और एफआई अस्पताल में बने कुछ निर्माणों को एलडीए ने अवैध घोषित कर दिया, जिसे ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Dec 24, 2023 16:31 IST, Updated : Dec 24, 2023 16:32 IST
up Government action against builder close to Mukhtar Ansari bulldozer reaches FI tower and hospital
Image Source : FILE PHOTO मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर सरकार की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की है। मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के न्यू एफआई हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस दौ रान एफआई टावर की पार्किंग को खाली करा दिया है। बता दें कि एफआई टावर पर बने दो फ्लोर अवैध घोषित किए गए हैं, जिनपर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर शोएब इकबाल, मोनिस इकबाल, सिराज अहमद और माइकल के खिलाफ कैसरबाग में एफआईआर दर्ज है। 

Related Stories

मुख्तार के करीबियों पर एक्शन

बता दें कि सिराज और माइकल को पुलिस ढूंढ रही है और मोनिस को गिरफ्तार कर पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। एफआई टावर में बने 2 फ्लोर के 24 फ्लैट और 1 पेंट हाउस को अवैध घोषित कर एलडीए नोटिस दे चुका है। आज एफआई हॉस्पिटल के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। एफआई हॉस्पिटल को सील कर के विकास प्राधिकरण की कार्यवाही अब एफआई बिल्डिंग पर शुरू हो चुकी है। बता दें कि एफआई टावर कुल 8 मंजिला है। टावर के ऊपर के दो मंजिल यानि 7 और 8 फ्लोर और उसके ऊपर बना पेंटहाउस सहित पार्किंग में बने फ्लैट अवैध हैं।

सरकार गिराएगी दो फ्लोर

ऐसे में विकास प्राधिकरण ने एफआई टावर पर एक्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक एफआई टावर में बुलडोजर पहुंच गया है और पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। एलडीए का कहना है कि न्यू एफआई हॉस्पिटल अवैध तरीके से बना है और अपार्टमेंट में ग्राउंड फ्लोर पर अवैध निर्माण हुआ है, जिसे तोड़ा जा रहा है। एलडीए के अधिकारियों ने कहा कि अपार्टमेंट की ऊपरी दो मंजिर और पेंट हाउस अवैध तरीके से बनाए गए हैं। फिलहाल बिल्डिंग के नीचे हथौड़ा चल रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement