Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

यूपी: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि विसरा में नाखून की जांच नहीं की गई है, जबकि उसी से पता लगता है कि जहर दिया गया या नहीं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 23, 2024 16:57 IST
Afzal Ansari- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अफजाल अंसारी

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर उनके बड़े भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। अफजाल ने कहा, 'विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। नाखून और बाल की जांच से जहर साबित होता है।' उन्होंने कहा, 'विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया। अपने गुनाह पर पर्दा डालना है।'

अफजाल ने दिया ये बयान

अफजाल अंसारी ने कहा, 'पोस्टमार्टम और विसरा किसने किया? घटना की एफआईआर किसने लिखाई? घटना की जांच कौन कर रहा है? जब सरकार खुद ही शामिल है तो क्या करेंगे?' अफजाल ने कहा कि विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। जहर की जांच के लिए नाखून और बाल की जांच से साबित होता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी और वजह से हुई।' 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत को लेकर परिजनों का आरोप था कि अंसारी को जहर देकर मारा गया है। मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह साधारण बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने (मुख्तार) जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी। हम जब उनसे मिलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि उन्हें 19 तारीख को जहर दिया गया है। 

अफजाल ने कहा था कि हमने डॉक्टरों से इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराया गया है। फिर 2 घंटे बाद मुख्तार को फिट बताकर व्हीलचेयर पर बैठाकर जेल पहुंचा दिया गया और जब मौत हुई तो उन्होंने कहा कि कार्डियाक अरेस्ट हुआ है। भाई अफजाल का आरोप है कि सब मिलीभगत है। अगर हार्ट अटैक भी हुआ है तो उसकी वजह है कि उसे (मुख्तार) जहर दिया गया था। (इनपुट: शशिकांत तिवारी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement