Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: डेंगू का डर दिखाकर हॉस्पिटल में गोरखधंधा, मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए गए, DM ने तलब की रिपोर्ट

यूपी: डेंगू का डर दिखाकर हॉस्पिटल में गोरखधंधा, मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए गए, DM ने तलब की रिपोर्ट

यूपी के कौशांबी में डेंगू का डर दिखाकर एक मरीज की सेहत के साथ खिलवाड़ किया है। उसे नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में डीएम ने रिपोर्ट तलब की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 03, 2024 19:48 IST, Updated : Dec 03, 2024 23:32 IST
fake platelets
Image Source : INDIA TV DM ने तलब की रिपोर्ट

कौशांबी: यूपी के कौशांबी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को डेंगू का डर दिखाकर नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने का मामला सामने आया है। मरीज को गंभीर हालत में प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने मामले की जानकारी होने पर अस्पताल की जांच एसडीएम, एसीएमओ की 3 सदस्यीय टीम से करवाने का निर्देश दिया है। डीएम के मुताबिक, टीम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर, स्टाफ व अन्य टेक्निकल बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट सौपेंगी। 

क्या है पूरा मामला?

महेवाघाट थाना के अलवारा गांव के रहने वाले कृपा शंकर पेशे से अधिवक्ता हैं। कृपा शंकर को पिछले दिनों बुखार आने की शिकायत हुई। उन्होंने मंझनपुर के आकांक्षा हॉस्पिटल में अपने खून की जांच कराई। कृपा शंकर के परिवार के मुताबिक जांच रिपोर्ट में उन्हें डेंगू होने की बात बताई गई। 

प्लेटलेट्स कम होने की बात कहकर उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि मरीज को अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरों ने सोची समझी साजिश के तहत नकली प्लेटलेट्स चढ़ाईं, जिससे मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गया। उन्हें परिवार ने नाजुक हालत में आकांक्षा अस्पताल से निकालकर प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार के मुताबिक, उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। 

पीड़ित परिवार ने मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की मांग की। डीएम ने पीड़ित की शिकायत को संज्ञान लेकर एसडीएम मंझनपुर की अध्यक्षता में 2 एसीएमओ की जांच टीम गठित कर प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। 

डीएम का सामने आया बयान

डीएम मधुसूदन हुल्गी के मुताबिक, प्रकरण में टीम गठित की गई है। जो अस्पताल के हर बिंदुओं पर जांच करेगी। ये तथ्य सामने आए हैं कि निजी अस्पताल में जांच के नाम पर गलत तरीके की रिपोर्ट दी जा रही है। मरीज की हालत को देखकर समुचित इलाज का प्रबंध किया जाएगा। (इनपुट: अयमान अहमद)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement