Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ को मिली सौगात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 50 बेड के अस्पताल का किया शुभारंभ

लखनऊ को मिली सौगात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 50 बेड के अस्पताल का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह के इलाज की सुविधा होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना होगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 27, 2023 21:34 IST, Updated : Nov 27, 2023 21:34 IST
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का शुभारंभ किया।
Image Source : IANS डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लखनऊ के आलमबाग चंदर नगर में 50 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी तरह के इलाज की सुविधा होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इससे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। 

"नए अस्पताल बनाए जा रहे"

डिप्टी सीएम ने कहा कि नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को उसके जिले में आधुनिक इलाज मिल सके। अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। केंद्र सरकारी की नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों का भरोसा सरकारी अस्पतालों में बढ़ रहा है। इसी भरोसे को बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयासरत है। मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

"सीटी स्कैन जांच कराई जा रही है"

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस हो रही है। सीटी स्कैन जांच कराई जा रही है। जल्द ही एमआरआई जांच की सुविधा भी चुनिंदा अस्पतालों में होगी। पोर्टबल एक्सरे मशीनों से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं।

- IANS इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement