
उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद राकेश राठौर को बलात्कार के केस में बड़ी राहत मिली है। रेप केस मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। कांग्रेस सांसद ने जेल से बाहर आने के बाद कहा है है कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो वह अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं। आइए जानते हैं कि सांसद ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।
'जल्द ही सब साफ हो जाएगा'- सांसद
बलात्कार मामले में सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा- "अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं। यह मेरे लिए प्रायश्चित का समय था। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मुझे पार्टी से पूरा समर्थन मिला है।"
30 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे राकेश राठौर
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के मामले में बीते 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह जेल में ही थे। हालांकि, हाल ही में स्थानीय अदालत ने राठौर को जमानत दे दी जिसके एक दिन बाद बुधवार को सांसद जेल से बाहर आ गए। जेल के बाहर सांसद राकेश राठौर के भाई अनिल राठौर ने कहा- ‘‘हमें जल्द से जल्द जमानत मिल गई और हम व्यवस्था के आभारी हैं। सांसद, उनके शुभचिंतक और समर्थक बहुत खुश हैं।’’
क्या है पूरा मामला?
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बीते 11 मार्च को सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के मामले में जमानत दे दी थी। हालांकि, इसी दिन सीतापुर पुलिस ने इस केस में बीएनएस की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) जोड़ दिया और आरोपपत्र दाखिल किया। इसके बाद मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश ने धारा 69 के मामले में सांसद राकेश राठौर को जमानत दे दी। बता दें कि सांसद पर 5 वर्षीय महिला से शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में मदद का वादा करके दुष्कर्म करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें- '7 दारोगा के हाथ पैर तुड़वाकर गड्ढे में फिंकवाया', कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दिया विवादित बयान
यूपी: प्रयागराज में गायब हुई छात्रा की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली, लव एंगल आया सामने