Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जमकर खेली होली, उलेमाओं ने दी कड़ी नसीहत-'अल्लाह से तौबा करें'

UP: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जमकर खेली होली, उलेमाओं ने दी कड़ी नसीहत-'अल्लाह से तौबा करें'

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने साथियों और सहयोगियों के साथ जमकर होली खेली। उसके बाद उलेमा ने उन्हें नसीहत दी है कि अब आप अल्लाह से तौबा करें। जानिए ऐसा क्यों कहा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 16, 2025 16:45 IST, Updated : Mar 16, 2025 16:45 IST
कांग्रेस सांसद ने खेली होली, उलेमा ने दी नसीहत
Image Source : ANI कांग्रेस सांसद ने खेली होली, उलेमा ने दी नसीहत

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जमकर फूलों व रंगों से होली खेली और दिल खोलकर रंग-गुलाल उड़ाया। उनके साथ कई मुस्लिम नेता और मसूद के साथी भी मौजूद थे। इसके बाद ही  कांग्रेस सांसद इमरान मसूद उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। उलेमा ने उनके होली खेलने पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताया और नसीहत दी कि इमरान मसूद अल्लाह से तौबा करें। मसूद ने होली खेलने के बाद दोपहर में अपने घर के पास के मस्जिद में साथियों सहित रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी अदा की।

उलेमा ने दी मसूद को कड़ी नसीहत

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का वीडियो वायरल होने के बाद वे उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। तंजीम अबना ए दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि इस्लाम ने मुसलमानों को मुकम्मल जिंदगी जीने का तरीका सिखाया है। इस्लाम में पड़ोसी के बेहद हक बताए गए हैं, लेकिन इसका हरगिज यह मतलब नहीं कि इस्लाम की तय सीमाओं से बाहर निकला जाए। भाईचारे का संदेश देने के लिए उनका यह तरीका अपनाना गलत है। इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है।

उलेमाओं ने जताई कड़ी आपत्ति

जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने कहा कि शरीयत के कुछ दायरे और उसूल हैं, जिन्हें निभाना जरूरी है। मोहम्मद साहब की हदीस है कि जिसने जिस कौम की मुशाबहत की तो वह कयामत के दिन उसी कौम के साथ उठाया जाएगा। भाईचारे के लिए कोई भी ऐसा काम न करें जो इस्लाम के खिलाफ हो। ऐसे लोगों को तौबा करनी चाहिए। इसके साथ ही फतवा आनलाइन के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है। दूसरों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान और उन्हें मुबारकबाद देकर भी भाईचारे को मजबूत किया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement