Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का अपराधियों को सीधी चेतावनी, 'महिलाओं- व्यापारियों को परेशान करने वालों का स्वागत यमराज करेंगे'

सीएम योगी का अपराधियों को सीधी चेतावनी, 'महिलाओं- व्यापारियों को परेशान करने वालों का स्वागत यमराज करेंगे'

योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 'भारतीय योग परंपरा में योगिराज बाबा गंभीरनाथ का योगदान' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 25, 2025 17:51 IST, Updated : Mar 25, 2025 18:42 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपराधियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि जो अपराधी महिलाओं और व्यापारियों को परेशान करेगा उसका स्वागत यमराज करेंगे। गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि 'अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो वो (सीसीटीवी कैमरे) हमें अपराध के लिए यमराज के घर जाने का भी एक रास्ता खोल देता है'। 

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर शहर अब स्मार्ट सिटी बन गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए किए जा रहे विकास योजनाओं का जिक्र किया। 

सीएम योगी ने कही ये बात

योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 'भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के योगदान' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा है पहले भारत को कोई नहीं पूछता था लेकिन 10 वर्षों में आप बदले हुए भारत को देख रहे हैं। हर कोई भारत आना चाहता है, हर कोई भारत के साथ अपना संबंध ठीक करना चाहता है, हर कोई भारत पर गौरव की अनुभूति करता है। 

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में हर राज्य में माफिया थे लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य में 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना की है। पिछली सरकार में हर जिले में माफिया थे जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, जमीनों पर कब्जा करते थे, अवैध खनन करते थे और जानवरों की तस्करी करते थे। उन्होंने कहा, "उनके गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा थे। हमने न केवल माफिया को खत्म किया बल्कि 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना भी की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को मोटर चालित ट्राइसाइकिल भी वितरित की और केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इनपुट- एएनआई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement