Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर आया मैसेज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर आया मैसेज

जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात डायल 112 पर एक मैसेज आया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Reported By: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated on: April 25, 2023 9:29 IST
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश- India TV Hindi
Image Source : फाइल योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाने से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उन्हें डायल 112 पर मैसेज भेजकर दी गई है। धमकी मिलने की सूचना यूपीएटीएस समेत सभी एजेंसियों को दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात डायल 112 पर एक मैसेज आया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में 24 अप्रैल की सुबह सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस FIR दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है।

इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई दी गई है। एफआईआर के मुताबिक 23 अप्रैस रात 8 बजकर 22 मिनट पर यूपी डायल -112 मुख्यालय सोशल मीडिया की व्हाट्सऐप डेस्क पर 9151400148 पर मुख्यमंत्री महोदय को मारने की धमकी मिली। चैट में कहा गया- Yogi cm ko mar du ga jald hi।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि असद के एनकाउंटर और फिर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक अमन रजा नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से संबंधित मैसेज डाला था।

इससे पहले भी एक न्यूज चैनल को भेजे गए मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चलता है कि ईमेल लखनऊ से भेजा गया था। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने लखनऊ से एक किशोर को पकड़ा। 

सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा) रजनीश वर्मा ने बताया कि, ‘‘जांच के आधार पर, ईमेल भेजने वाले का पता लगाया गया और लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में उसकी मौजूदगी का पता चला। ई-मेल भेजने वाला एक स्कूली छात्र निकला, जिसने अभी-अभी अपनी 11वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है और इस सत्र में 12वीं कक्षा में पढ़ाई शुरू करेगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement