Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर बोला हमला- 'कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, और हम...'

सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर बोला हमला- 'कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, और हम...'

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की एक महिला सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही है, वहीं कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से कटा हुआ है। सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 17, 2024 14:18 IST, Updated : Dec 17, 2024 14:59 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Image Source : INDIA TV मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही हैं। जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल रोजगार के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। जहां उन्हें रहने-खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।

प्रियंका गांधी पर सीएम ने साधा निशाना

सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थी और हम यूपी के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल भेज रहे हैं। सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि हम यूपी के युवाओं को और इजराइल लेना चाहते हैं। क्योंकि वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमें ऐसे युवाओं का अभिनंदन करना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के विकास में भी योगदान दे रहा है। 

ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

सीएम योगी के इस बयान की असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इज़राइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इज़राइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहाँ रोजगार के अवसर होते तो कोई इज़राइल मजदूरी करने क्यों जाता?

प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर क्या लिखा था

बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फिलस्तीन’ लिखा हुआ था। उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलस्तीन) लिखे होने के साथ फिलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। इस बैग पर बीजेपी लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों" लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और केंद्र सरकार जवाब दो और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement