Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर के चुनावी रण में उतरे CM योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर के चुनावी रण में उतरे CM योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारने के बाद उन्होंने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उसे दुलारा। फिर मुख्यमंत्री योगी रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ में पहुंचे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 29, 2023 12:57 IST, Updated : Apr 29, 2023 12:57 IST
yogi adityanath
Image Source : TWITTER योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में भाजपा की ओर से माहौल बनाने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर शनिवार को रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। शनिवार को मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। आवास से निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया।

हर दिन की तरह उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारने के बाद उन्होंने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उसे दुलारा। फिर मुख्यमंत्री योगी रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ में पहुंचे।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया एवं वाराणसी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में विजय शंखनाद करेंगे। सीएम योगी सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, उत्तरी गोरखपुर में व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद मंडी समिति धनवा, धनजी पेट्रोल टंकी के सामने महराजगंज तथा दोपहर एक बजे उदित नारायण डिग्री कॉलेज, पडरौना, कुशीनगर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20बजे राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में जनसभा तथा सायं 4:10 बजे सरोजा पैलेस पिपलानी, कटरा वाराणसी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement