Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर सीएम योगी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

सीएम योगी ने कहा कि यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 23, 2024 15:25 IST, Updated : Nov 23, 2024 16:09 IST
योगी आदित्यनाथ
Image Source : FILE योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के 9 सीटों के रूझान/परिणाम पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण बताया है। उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे के साथ ही पीएम मोदी के नारे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का उल्लेख भी किया है।

मतदाताओं का आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, "उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए मतदान करने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।"

बीजेपी आगे, सपा पीछे

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के ताजा रुझान/परिणाम में 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी+ आगे चल रही थी जबकि दो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है। सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस नारे का समर्थन किया था। 

महाराष्ट्र की जीत पर भी दी बधाई

मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता पर भी खुशी जाहिर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।” उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन। एक हैं तो सेफ हैं।”

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement