Wednesday, October 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी उपचुनाव: INDI गठबंधन का बड़ा फैसला, सपा के 'साइकिल' सिंबल से सभी 9 सीटों पर लड़ा जाएगा चुनाव

यूपी उपचुनाव: INDI गठबंधन का बड़ा फैसला, सपा के 'साइकिल' सिंबल से सभी 9 सीटों पर लड़ा जाएगा चुनाव

यूपी उपचुनाव को लेकर INDI गठबंधन का बड़ा फैसला सामने आया है। 9 सीटों पर सपा के साइकिल सिंबल से ही चुनाव लड़ा जाएगा।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: October 23, 2024 23:43 IST
Akhilesh Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव

लखनऊ: यूपी उपचुनाव को लेकर इंडी गठबंधन ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के मुताबिक, सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से ही चुनाव लड़ा जाएगा। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। अखिलेश ने कहा, 'संविधान और पीडीए का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। बात सीट की नहीं जीत की है।' 

अखिलेश ने और क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा, 'बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 

अखिलेश ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।' 

अखिलेश ने कहा, 'ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है: एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।'

कब हैं उपचुनाव?

बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। जिसके लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि पिछले चुनावों में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। शायद यही वजह है कि इंडी गठबंधन इस बात पर मान गया कि सपा के चुनाव चिन्ह से ही चुनाव लड़ा जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement