Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP By-election 2024: जहां हुआ सबसे ज्यादा बवाल, वहीं जमकर पड़े वोट, जानें नौ सीटों का हाल

UP By-election 2024: जहां हुआ सबसे ज्यादा बवाल, वहीं जमकर पड़े वोट, जानें नौ सीटों का हाल

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। वोटिंग के दौरान जिन सीटों पर ज्यादा हंगामा हुआ उन सीटों पर ही सबसे ज्यादा मतदान हुआ। जानें कितनी हुई वोटिंग?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: November 20, 2024 19:56 IST
up by election news- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, हुआ हंगामा

यूपी में आज नौ विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर जमकर हंगामा हुआ, जिसमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट हाजी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक हो गई। असल में, हाजी रिजवान आज वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस की चेकिंग और बैरिकेड देखकर वो भड़क गए। हाजी रिजवान ने पुलिसवालों से पूछा कि बैरिकेड क्यों लगाया गया है...और पुलिस के लोग मतदाताओं का पहचान पत्र क्यों मांग रहे हैं। आईडी देखना तो मतदान अधिकारी का काम है, फिर पुलिस के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।

मीरापुर में पुलिस ने निकाला रिवॉल्वर

 

मीरापुर के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर भी हंगामा हुआ जहां पुलिस पर पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस अफसरों को पिस्टल निकालनी पड़ी.लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल ये थी कि पथराव करने वाली भीड़ ने महिलाओं को आगे कर दिया और महिलाओं ने पुलिस से कहा कि बंदूक सिर्फ दिखा सकते हो लेकिन गोली नहीं चला सकते क्योंकि फायरिंग के आदेश नहीं हैं, इसलिए डराने की कोशिश मत करो।

इन दोनों सीटों पर जमकर हंगामा हुआ लेकिन यूपी की नो विधानसभा सीटों में मीरापुर और कुंदरकी सीट पर ही जमकर मतदान हुए, इन दोनों सीटों पर मतदाताओं ने वोटों की बारिश कर दी। तीसरी सीट जहां इन दोनों सीटों के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग हुई वो सीट थी कटेहरी और करहल। 

 

जानें यूपी की नौ सीटों पर कितने पड़े वोट

मीरापुर - 57.1 प्रतिशत

कुंदरकी - 57.7 प्रतिशत
गाजियाबाद - 33.3 प्रतिशत
खैर - 46.3 प्रतिशत 
सीसामऊ - 49.1 प्रतिशत
फूलपुर - 43.4 प्रतिशत
कटेहरी - 56.9 प्रतिशत
मझंवा - 50.4 प्रतिशत
करहल -54.1 प्रतिशत

अब मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और इन नौ सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो चुकी है। अब जिस दिन ईवीएम खुलेगा और मतों की गिनती होगी और रिजल्ट घोषित होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement