लखनऊः उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके कुछ समय बाद से ही रुझान सामने आने लगेंगे। इंडिया टीवी पर ताजा रुझान और मतगणना से संबंध जानकारी आपको लगातार मिलेगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
इन सीटों पर हुए थे चुनाव
यूपी में मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन इस मुकाबले को लोकसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहली बड़ी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी और सपा ने एक-दूसरे पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
सपा प्रमुख ने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है कि उपचुनाव के नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि पचुनाव में चुनाव आयोग और इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें।
2022 में इन सीटों पर बीजेपी और सपा को मिली थी जीत
साल 2022 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी में जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), जो उस समय सपा की सहयोगी थी ने मीरापुर सीट जीती।इसके बाद पार्टी ने पाला बदल लिया और अब वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है।
इन दलों ने भी उतारा था उम्मीदवार
कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसने सपा को समर्थन दिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे। चन्द्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा।
इनपुट- पीटीआई