Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: संभल से बड़ी खबर, सती मठ की भूमि पर था जुबैद नाम के शख्स का अवैध कब्जा, SDM ने चलवाया बुलडोजर

यूपी: संभल से बड़ी खबर, सती मठ की भूमि पर था जुबैद नाम के शख्स का अवैध कब्जा, SDM ने चलवाया बुलडोजर

यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने सती मठ की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को बुलडोजर कार्रवाई के जरिए हटवाया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 14, 2025 14:58 IST, Updated : Jan 14, 2025 15:18 IST
Sambhal,
Image Source : INDIA TV अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

संभल: यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सती मठ की भूमि पर जुबैद नाम के शख्स द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। यहां पर 80 वर्ग मीटर की भूमि पर अवैध कब्जा करके बाउंड्री बना ली गई थी। शिकायत पर SDM डॉ वंदना मिश्रा बुलडोजर लेकर पहुंचीं और अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।

क्या है पूरा मामला? 

मामला सदर कोतवाली इलाके के नई सराय का है। SDM डॉ वंदना मिश्रा ने कहा कि एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई होगी। बता दें कि सती मठ की भूमि पर जो अवैध कब्जा था, उस पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। 80 वर्ग मीटर की भूमि पर अवैध कब्जा करके बाउंड्री बनाई गई थी। इस मौके की शिकायत जैसे ही एसडीएम को मिली तो उन्होंने फौरन बुलडोजर एक्शन लिया। 

इसलिए भी चर्चा में था संभल

इससे पहले संभल इसलिए चर्चा में था क्योंकि ये खबर सामने आई थी कि योगी सरकार संभल में हुए 1978 के सांप्रदायिक दंगों की जांच करवाएगी। इसे लेकर योगी सरकार ने एक आदेश भी जारी किया था। इसे लेकर गृह विभाग के उप सचिव और मानवाधिकार आयोग के एसपी ने संभल के प्रशासन को पत्र भेजकर एक हफ्ते में आख्या मांगी थी। शासन के निर्देश पर संभल के ASP उत्तरी को जांच अधिकारी नामित किया गया था। शासन की ओर से कहा गया था कि नामित जांच अधिकारी एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजेंगे।

दरअसल योगी सरकार ने 46 साल बाद 1978 संभल दंगे की जांच के आदेश दिए। यूपी गृह विभाग के उप सचिव और मानवाधिकार आयोग के एसपी ने संभल के डीएम और एसपी को पत्र भेजकर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि 1978 के दंगों में कथित 184 लोग मारे गए थे और कई के घर उजड़ गए। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा 24 था। इसके बाद विधानपरिषद के सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने शासन को पत्र भेजकर संभल में हुए 1978 के दंगों की जांच की मांग की, जिस पर शासन ने संभल के डीएम और एसपी को पत्र भेजा। (इनपुट: रोहित वत्स)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement