Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: भदोही सांसद के केंद्रीय कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला, मामला दर्ज

यूपी: भदोही सांसद के केंद्रीय कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला, मामला दर्ज

भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद के केंद्रीय कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला कर दिया।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: August 05, 2023 23:46 IST
Bhadohi- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC भदोही

भदोही: भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद के केंद्रीय कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला करने का मामला सामने आया है। ये घटना शनिवार की है। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिले के गोपीगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत थानीपुर में भदोही के सांसद रमेश बिंद का कार्यालय है, जहां से आम जनता की समस्या और प्रार्थना पत्र पर कारवाई के लिए सुनवाई की जाती है।

कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप बिंद पर हमला

गोपीगंज थाना के अपराध निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि शनिवार शाम को तौसीफ सरोज, विशाल और सत्यम नाम के तीन युवक कार्यालय पहुंचे, जहां कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप बिंद (27) से किसी बात पर उनका कुछ विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों ने प्रदीप को बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया, तोड़फोड़ की और मौके से भाग निकले। 

यादव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तौसीफ सरोज, विशाल और सत्यम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियां कौन सी हैं? टॉप-10 में 4 भारत की हैं

भूकंप के तेज झटकों से थर्राया दिल्ली-NCR, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement