Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौलाना तौकीर रजा की बढ़ गईं मुश्किलें, जिला जज ने भगोड़ा घोषित किया, एनबीडब्ल्यू भी जारी

मौलाना तौकीर रजा की बढ़ गईं मुश्किलें, जिला जज ने भगोड़ा घोषित किया, एनबीडब्ल्यू भी जारी

मौलाना तौकीर रज़ा के आज कोर्ट में पेश न होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिला जज ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है औऱ साथ ही उनके खिलाफ तीसरा एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 01, 2024 21:22 IST
मौलाना तौकीर रजा को  जिला जज ने भगोड़ा घोषित किया(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY मौलाना तौकीर रजा को जिला जज ने भगोड़ा घोषित किया(सांकेतिक फोटो)

बरेली। मौलाना तौकीर रज़ा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। तौकीर रज़ा ने आज भी कोर्ट में सरेंडर नही किया। जिसके बाद आज जिला जज की अदालत ने तौकीर रजा को भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ तीसरा एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। पुलिस को आदेश दिया गया है कि वो तौकीर रज़ा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही कर तौकीर रज़ा को 8 अप्रैल तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। 

गिरफ्तार करने के दिए आदेश 

दरअसल तौकीर रज़ा को आज जिला जज की कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो पेश नही हुए। उन्होंने अपने अधिवक्ताओं को कोर्ट में भेजा, जिस पर जिला जज विनोद कुमार दुबे ने 82 सीआरपीसी के आदेश दिए हैं और साथ ही एनबीडब्ल्यू भी जारी कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। 

सीआरपीसी 82 के तहत हुई कार्यवाही 

कोर्ट ने माना है कि तौकीर रज़ा फरार है या अपने आपको कही छिपा रखा है, जिस वजह से अदालत ने सीआरपीसी 82 के तहत कार्यवाही की है। अगर तौकीर रज़ा 8 अप्रैल को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सीआरपीसी 83 की कार्यवाही की जाएगी और कुर्की का नोटिस चस्पा कर ढोल बजाकर मुनादी की जाएगी। 

अदालत में कोर्ट बदलने की अर्जी लगाई थी अर्जी 

दरअसल एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने 2010 दंगे मामले में आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को दंगे का मास्टर माइंड मानते हुए मामले का स्वतह संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था। उसके बाद दो बार एनबीडब्ल्यू जारी किया गया लेकिन पुलिस ने तौकीर रज़ा को गिरफ्तार नहीं किया। दंगे के अन्य आरोपियों की तरफ से जिला जज की अदालत में कोर्ट बदलने की अर्जी लगाई गई, जिसके बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई। आज एक अप्रैल को तौकीर रज़ा को कोर्ट में पेश होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने अब सख्त कदम उठाते हुए तौकीर रज़ा को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

रिपोर्ट: अनूप मिश्रा

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिनेश सिंह बब्बू का भी कटेगा टिकट! विनोद खन्ना की पत्नी ने चुनाव लड़ने का ठोंका दावा; जानें क्या कहा

गजब चोर है! पुलिसवाले की ही उड़ाई वर्दी, फिर वाहनों को रोककर झाड़ा रौब, अब खा रहा जेल की हवा
 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement