Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा उपचुनाव: मिल्कीपुर सीट से BJP ने किया कैंडिडेट का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव: मिल्कीपुर सीट से BJP ने किया कैंडिडेट का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है। इस सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 14, 2025 14:38 IST, Updated : Jan 14, 2025 15:08 IST
Chandra Bhan Paswan
Image Source : CHANDRA BHAN PASWAN/FB चंद्रभान पासवान

लखनऊ: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है।

मिल्कीपुर में कब होंगे चुनाव?

मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि पिछली बार ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। 

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया था कि उपचुनाव के लिए 10 जनवरी से नामांकन शुरू होगा जो कि 17 जनवरी तक चलेगा। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी तक नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। 5 फरवरी को मतदान की तारीख होगी और  8 फरवरी को मतगणना होगी।

कितने हैं कुल वोटर्स?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता और 1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता हैं। उपचुनाव में थर्ड जेंडर के 7 वोटर्स भी मतदान करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा में 4811 नए युवा मतदाता हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। वहीं, विधानसभा क्षेत्र में चार जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में उम्मीदवार न खड़ा करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है और यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी कर रही है। बता दें कि इस सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement