Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभः महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान की तैयारी, स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम योगी आज पहुंचेंगे प्रयागराज

महाकुंभः महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान की तैयारी, स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम योगी आज पहुंचेंगे प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आगामी 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि की तैयारियों की शुक्रवार को समीक्षा की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 22, 2025 6:42 IST, Updated : Feb 22, 2025 6:52 IST
महाकुंभ
Image Source : PTI महाकुंभ

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने चल रहे प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के अंतिम प्रमुख स्नान के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए महाकुंभ नगर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

सीएम योगी आज प्रयागराज पहुंचेंगे

इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को प्रयागराज आने का कार्यक्रम है और वह स्वयं भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बीच, शुक्रवार को शाम छह बजे तक 1.16 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से अभी तक 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आकर गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। 

ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और भक्तों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। 

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी  

महाकुंभ के माहौल को बाधित करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए राज्य सरकार सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुलासा किया कि अधिकारी ऐसी गतिविधियों पर सक्रिय रूप से नज़र रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ पचास से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं। उन्होंने ऐसे किसी भी तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

नाव से मुख्य सचिव और डीजीपी ने लिया जायजा

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया, सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आगे के निर्देश दिए। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पवित्र गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर आयोजित दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में लगभग 59 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है, जिसमें प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement