Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, श्रावस्ती के CMO सस्पेंड, फतेहपुर में तैनात डॉक्टर भी निलंबित

यूपी: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, श्रावस्ती के CMO सस्पेंड, फतेहपुर में तैनात डॉक्टर भी निलंबित

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्टिव मोड में आ गए हैं और उनके निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मिल रहीं शिकायतों के चलते श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 11, 2024 17:44 IST, Updated : Dec 11, 2024 17:44 IST
Brajesh Pathak
Image Source : FILE डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई हैं। इस दौरान श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड कर दिए गए हैं और फतेहपुर में तैनात डॉक्टर को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार मिल रहीं शिकायतों के चलते श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। वहीं, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, सुल्तानपुर के सीएमओ तथा पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है। पीलीभीत व अमेठी के दो चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह द्वारा अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभारी अंकुश न लगा पाने, टेंडरों में कतिपय अनियमितता किए जाने तथा बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने व उच्च आदेशों को ना मानने के आरोपों के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है।

इस संबंध में शासन द्वारा डीएम व सीडीओ श्रावस्ती को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए सिद्धार्थ नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सक का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सरकार, शासन व प्रशासन के आला अफसरों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। समय से शासन को इस प्रकरण की जानकारी न देने पर डिप्टी सीएम द्वारा फतेहपुर के सीएमओ का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डॉ गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिमाह पैसे दिए जाने के आरोप के संबंद्ध में भी उक्त चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी चौधरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं एवं भष्टाचार की शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात दन्त शल्यक डॉ. प्रतिष्ठा सिंह एवं गौरीगंज (अमेठी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

30 नियमित, 12 आउटसोर्स पद सृजित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में निर्मित 50 शैय्या मैटर्निटी विंग की स्थापना एवं क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों के नौ एवं पैरामेडिकल व अन्य श्रेणी के 21 पदों सहित 30 नियमित पदों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा आउटसोर्स के आधार पर 12 पद सृजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस विंग से स्थानीय व आसपास के मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement