Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: CISF की तरफ से कानपुर एयरपोर्ट पर तैनात 2 कुत्ते हुए रिटायर, फूलों से किया गया सम्मानित

यूपी: CISF की तरफ से कानपुर एयरपोर्ट पर तैनात 2 कुत्ते हुए रिटायर, फूलों से किया गया सम्मानित

CISF की तरफ से कानपुर एयरपोर्ट पर तैनात 2 कुत्ते आज रिटायर हो गए हैं। इस मौके पर दोनों कुत्तों को सम्मानित किया गया और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 07, 2023 23:57 IST, Updated : Mar 08, 2023 0:04 IST
CISF Dogs
Image Source : ANI 2 कुत्ते आज रिटायर हो गए

लखनऊ: CISF की तरफ से कानपुर एयरपोर्ट पर तैनात 2 कुत्ते आज रिटायर हो गए। इस मौके पर दोनों कुत्तों को सम्मानित किया गया और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों कुत्तों ने 10 सालों तक सेवाएं दीं। इस मौके पर सीआईएसएफ के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि फोर्स में डॉग्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं। वह अपराधियों को पकड़ने में तो मदद करते ही हैं, साथ ही अहम सबूतों को जमा करने में भी काफी योगदान देते हैं। डॉग्स की वजह से अधिकारियों को भी अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलती है। 

ये भी पढ़ें- 

'राहुल गांधी को RSS के शिविरों में जाना चाहिए, काफी कुछ सीखेंगे', जानें अनुराग ठाकुर ने और क्या कहा

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर की जामा मस्जिद में शब-ए-बारात पर नमाज अदा करने पर लगाई गई रोक, प्रबंधन समिति ने किया दावा

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement