उन्नाव में सड़क किनारे पड़ी बोरी में नोटों की कतरन मिलने से इलाके में चर्चा आग से तेज फैल गई। राहगीरों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। हरदोई उन्नाव मार्ग पर गंजमुरादाबाद कस्बे में एक मार्केट के सामने सड़क किनारे लोगों ने प्लास्टिक की सफेद बोरी बंधी देखी। खोलकर देखा उसमे 500, 200 और 100 रुपये के नए नोटों की कतरन भरी देखी। कतरन की कटिंग ऐसी है जैसे किसी मशीन से काटी गई है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ये नोटों की कतरन की बोरी कहां से आई है?
बोरी खोलते ही राहगीरों के उड़े होश
मामला बांगरमऊ थाना क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई रोड के गंजमुरादाबाद कस्बे के मशरूम प्रधान के मार्केट के सामने का है जहां राहगीरों को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी पड़ी दिखी। ऐसा लग रहा है जैसे उसमें कागज भरे हुए हो। लेकिन राहगीरों ने उस बोरी को जब खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बोरी में 100, 200 और 500 के पुराने नोटों की कतरन भरी हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
करतन को जेब में डाल कर घर ले जा रहे थे लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से यह बोरी ऐसे ही पड़ी हुई थी। यह खबर फैलते ही नोटों की कतरन को देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग तो अपने घर के सदस्यों को दिखाने के लिए बोरी से नोटों की थोड़ी-थोड़ी कतरन जेब में डाल कर ले जा रहे थे।
देखें वीडियो-
वहीं, इस मामले पर SDM बांगरमऊ नम्रता सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चर्चा सुनकर बड़ी संख्या इसे देखने के लिए लोगो को भीड़ जमा रही।
(रिपोर्ट- नवीन सिंह)