
उन्नाव में होली के दिन ऑटो सवार एक मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग की मौत का मामले में कल से ही विवाद हो रहा था। परिजनों का आरोप था कि कुछ लोगों ने जबरन रंग लगाने की कोशिश की और बुजुर्ग के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उनकी मौत हो गई। परिवार बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगा रहा था लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट का निशान नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक बुजुर्ग शरीफ के शव को परिवार को सौंप दिया है। वहीं इलाके में तनाव की स्थिति ना हो इसके लिए भारी पुलि बल की तैनाती की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बुजुर्ग की मौत को लेकर परिवार ने जमकर हंगामा मचाया था। परिवार का आरोप था कि समुदाय विशेष के लोग होली खेल रहे थे और बुजुर्ग को भी रंग लगा रहे थे और विरोध करने पर बुजुर्ग से मारपीट की गई जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जांच कर रही पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। दरअसल हार्ट अटैक आने से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
देखें वीडियो
पूरा मामला उन्नाव सदर कोतवाली के कासिम नगर का है, जहां बुजुर्ग की मौत के बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाके कंजी में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और घटना के रास्ते में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही थी और हर बिंदु की जांच कर रही थी। अपने पिता की मौत पर बेटियों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
अरब से लौटे थे शरीफ
मृतक बुजुर्ग शरीफ दो माह पहले ही अरब देश से वापस भारत आये थे और परिवार के मुताबिक शुक्रवार की सुबह वे 11 बजे किसी काम से घर से बाहर निकले थे। ऑटो से वे काशिफ अली सराय चुंगी के पास से गुजर रहे थे जहां किसान सविता, लल्लन, मुन्नू, अमर पाल रामसेवक रंग खेल रहे थे। सब मिलकर ऑटो सवार शरीफ को भी रंग लगाने लगे। परिवार ने आरोप लगाया है कि रंग लगाने से शरीफ ने मना किया।इस दौरान कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंची। मारपीट से शरीफ की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह मृतक के घर पहुंचे। तबतक शरीफ की मौत होने की सूचना पर स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में मृतक परिवार से घर इकट्ठा ही गए।इलाके में पसरे तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
(उन्नाव से नवीन सिंह की रिपोर्ट)