Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में IAS अधिकारी का बनाया फेक वीडियो, कॉल करके कहा- '5 करोड़ दो नहीं तो बीच सड़क पर ठोंक दूंगा'

यूपी में IAS अधिकारी का बनाया फेक वीडियो, कॉल करके कहा- '5 करोड़ दो नहीं तो बीच सड़क पर ठोंक दूंगा'

उत्तर प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी को वीडियो कॉल करके फेक वीडियो बनाने और पैसे मांगे गए। इतना ही नहीं अधिकारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। आईएएस अधिकारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Amar Deep Published on: September 28, 2024 12:49 IST
IAS अधिकारी का बनाया फेक वीडियो।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE IAS अधिकारी का बनाया फेक वीडियो।

लखनऊ: यूपी में एक आईएएस अधिकारी की एडिटेड वीडियो बनाकर पांच करोड़ रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। आईएएस अधिकारी UPSRTC में एक सीनियर पोस्ट पर तैनात हैं। उनका कहना है कि उनके फोन पर एक कॉल आई। इसके थोड़ी ही देर बाद उनकी एडिट की गई वीडियो को वायरल करने के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। उनसे पहले पांच करोड़ मांगे गए और बाद में फिर डेढ़ करोड़ की मांग की गई। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी को पैसा नहीं देने पर मार देने की भी धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

अलग-अलग नंबरों से आ रहे कॉल-मैसेज

दरअसल, एक आईएएस अधिकारी को उनकी एडिटेड वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज करके पैसों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों ने आईएएस अधिकारी को बीच सड़क पर ठोंक देने की भी धमकी दी है। वहीं लगातार धमकी भरे कॉल आने से परेशान आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एफआईआर के अनुसार आईएएस अधिकारी यूपीएसआरटीसी में एडिसनल मैनेजर डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। 

जान से मारने की मिली धमकी

टउनके मोबाइल नम्बर पर 24 सितंबर को रात में करीब दस बजे एक वीडियो कॉल आई। उसी के बाद से उनके नंबर पर बदल-बदल कर फोन और एसएमएस के माध्यम से धमकियां मिल रही हैं। उनसे पांच करोड़ रुपये देने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। बाद में उनके पास फिर से कॉल आई और कहा गया कि डेढ़ करोड़ रुपये दे दो नहीं तो ये वीडियो पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों, मित्रों और आफिस में भेज दिया जाएगा और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा। साथ में यह भी कहा गया कि तुम्हे बीच सडक में ठोक दूंगा। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 

'न ढकने के लिए कफन होगा और न दफनाने के लिए दो गज जमीन', यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

TATA की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुआं देखकर बैठ जाएगा कलेजा; देखें खौफनाक Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement